मान्यता है कि जो भक्त यहां आकर भगवान के दर्शन करते हैं और मनोकामना मांगते हैं, उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. खाटू श्याम का अर्थ है 'मां सैव्यम पराजित:' यानी जो हारे और निराश लोगों को संबल प्रदान करता हो. खाटू श्याम को श्रीकृष्ण का कलयुगि अवतार माना जाता है